स्कोर्पियो और वैगन आर कार में हुई भिड़ंत
छतरपुर
छतरपुर जिले के गढ़ी मलहरा थाना क्षेत्र के ऊजरा गांव के पास एक भीषण सड़क हादसा सामने आया हैं जहां पर एक स्कोर्पियो और वैगनआर कार में भीषण भिड़ंत होने से 3 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, वहीं चार गंभीर घायल हुए हैं, जिन्हें छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के महोबा के निवासी राहुल सेन अपनी मां गुड्डो सेन और बहन पूजा सेन के साथ ड्राइवर दीपू सोनी की वैगनआर कार क्रमांक UP95 U 1194 में सवार होकर महोबा से छतरपुर की ओर आ रहे थे, वही स्कॉर्पियो कार क्रमांक UP 95 Q4015 छतरपुर से महोबा उत्तर प्रदेश की ओर जा रही थी, जिसमें एक ही परिवार के आदित्य निगम, अमिता निगम और 13 वर्षीय आयांश निगम सवार थे ,तभी ऊजरा गांव के पास स्कॉर्पियो और वैगनआर में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई और इस भीषण हादसे में जहां गुड्डो सेन, पूजा सेन व ड्राइवर दीपू सोनी की मौत हो गई, तो वही राहुल सेन एवं स्कॉर्पियो में सवार आदित्य निगम, अमिता निगम और अयांश निगम घायल हुए हैं जिन्हें एंबुलेंस की मदद से छतरपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां चारों घायलों का गंभीर अवस्था में उपचार किया जा रहा है ,घटना की सूचना मिलने पर गढ़ी मलहरा थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से घायलों को छतरपुर जिला अस्पताल भिजवाया गया ।