छतरपुर..
●सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एनआरसी वार्ड में आगजनी..
●बड़ा हादसा टला,आगजनी के समय वार्ड में नही था कोई बच्चा भर्ती
छतरपुर जिले के राजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में छोटे बच्चों के एनआरसी वार्ड (पोषण पुनर्वास केंद्र) में बीती रात अचानक आग लग गई। आगजनी की इस घटना में वार्ड का ए.सी. सहित यहां रखे कुछ बिस्तर और बिजली की पूरी लाइन जलकर खाक हो गई। प्रथम दृष्टया यह शॉर्ट सर्किट से हुई आगजनी का मामला प्रतीत हो रहा है। इस आगजनी के दौरान गनीमत यह रही कि वार्ड में कोई बच्चा एडमिट नहीं था।
बीएमओ डॉ. केपी बामौरिया ने बताया कि अस्पताल के शिशु गहन चिकित्सा इकाई कक्ष में रात के वक्त आगजनी का यह मामला सामने आया है। जब आग लगी तब इस वार्ड में कोई नहीं था। चौकीदारों ने धुआं देखा और आग बुझाने का प्रयास किया। बाद में स्थानीय नगर निकाय एवं अन्य बचावदल कर्मी मौके पर पहुंचे।और आग पर काबू पाया गया। आग क्यों लगी फिलहाल पूर्णतः स्पष्ट नहीं है। हालांकि शॉर्ट सर्किट से आगजनी का होना प्रतीत हो रहा है।