Saturday, March 15, 2025

राष्ट्रीय सेवा योजना, बुंदेलखंड महाविद्यालय झाँसी के सात दिवसीय शिविर के पंचम दिवस पर सपन्न हुई क्विज प्रतियोगिता

रिपोर्ट – गिरजाशंकर कुशवाहा ‘कुशराज झाँसी’

झाँसी : आज दिनाँक 25 मार्च 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना, बुंदेलखंड महाविद्यालय झाँसी की चारों इकाईयों द्वारा बुंदेलखंड महाविद्यालय में ही संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर के पंचम दिवस के प्रथम सत्र का शुभारंभ राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यगीत से हुआ। इसके उपरांत शिविरार्थियों ने कार्यस्थल मलिनबस्ती इंद्रानगर एवं पठौरिया पर प्राप्त अपने अनुभवों को साझा किया।इसके उपरांत शिविरार्थियों हेतु ‘अभिव्यक्ति प्रदर्शन’ सत्र का आयोजन हुआ। जिसमें गिरजाशंकर कुशवाहा, हर्ष निगम, दीक्षा साहू, सुभाष कुमार, शुभी यादव, युवराज, प्रमोद कुमार, कृष्णा कुशवाहा, सोनाली, चंचल कुशवाहा इत्यादि ने स्वरचित कविताएँ सुनायीं और समाज कल्याण पर विचार साझा किए।फिर कार्यक्रम अधिकारी डॉ० चंचल कुमारी जी के संयोजन में सामान्य जागरूकता क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्रथम एवं द्वितीय इकाई को एक टीम और तृतीय एवं चतुर्थ इकाई को दूसरी टीम में रखा गया। जिसमें शिविरार्थियों ने बढ़ – चढ़कर सटीक जबाव दिए। हर दिवस की भाँति शिविरार्थियों ने सामूहिक श्रमदान से भोज तैयार किया।

भोजन के उपरान्त बौद्धिक सत्र “व्यक्तित्व के विकास में सामाजिक गतिविधियों का योगदान” थीम पर प्राचार्य प्रो० (डॉ०) एस० के० राय की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। जिसमें डॉ० वन्दना कुशवाहा ने सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का व्यक्तित्व के विकास में महत्त्व को रेखांकित किया और शिविरार्थियों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। इसी क्रम में डॉ० रंजीत, डॉ० सौरभ डॉ० प्रतिमा सिंह परमार इत्यादि ने समाज कल्याण में एनएसएस के महत्त्व को समझाया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संतोष रानी ने किया और मंच व्यवस्था डॉ० उमेश कुमार यादव ने की। मंच का संयोजन डॉ० नरेंद्र गुप्ता ने और अतिथियों का आभार डॉ० चंचल कुमारी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर उपप्राचार्य प्रो० जितेंद्र तिवारी, डॉ० नागेंद्र सिंह, डॉ० शिव कुमार यादव आदि प्राध्यापकगण के साथ ही सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest Articles