रिपोर्ट – गिरजाशंकर कुशवाहा ‘कुशराज’
आज दिनाँक 24 मार्च 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना, स्वयंसेवकों ने अपने कार्यस्थल इंद्रानगर, सीपरी बाजार एवं पठौरिया में जाकर वहाँ के निवासियों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में सर्वे किया। कार्यस्थल इंद्रानगर में तृतीय एवं चतुर्थ इकाई का मार्गदर्शन वरिष्ठ समाजसेवी राजकुमार आचार्य ने किया। उन्होंने इंद्रानगर के निवासियों की संस्कृति एवं व्यवसाय से परिचित कराते हुए स्वयंसेवकों को सामुदायिक सेवा का पाठ पढ़ाया।
प्रथम एवं द्वितीय इकाई के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ० संतोष रानी एवं डॉ० चंचल कुमारी के मार्गदर्शन में साक्षरता अभियान चलाया और पठौरिया के श्रमिक अभिवावकों को शिक्षा का महत्त्व समझाते हुए उन्हें साक्षर बनने हेतु और बच्चों को शिक्षा दिलाने हेतु प्रेरित किया।
चतुर्थ दिवस के द्वितीय सत्र में डॉ० संतोष रानी की अध्यक्षता में “व्यक्तित्व के निर्माण में साहित्य का योगदान” थीम पर बौद्धिक सत्र का आयोजन किया गया। इस सत्र के मुख्य वक्ता डॉ० शिवप्रकाश त्रिपाठी ने व्यक्तित्व के निर्माण में साहित्य के योगदान को विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से स्पष्ट करते हुए कहा – साहित्य मनुष्य में उदारता, करूणा, प्रेम, दया आदि गुणों को प्रस्फुटित करता है। इस सत्र का संचालन वरिष्ठ स्वयंसेवक तरुण साहू ने किया। मंच का संयोजन डॉ० चंचल कुमारी ने और डॉ० उमेश चंद्र यादव ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डॉ० रोबिन सिंह, डॉ० अरुण सोनकर, डॉ० विवेक कुमार सिंह, डॉ० रावेंद्र सिंह आदि प्राध्यापकगण के साथ ही हम समेत सैकड़ों स्वयंसेवक उपस्थित रहे।